एक नए साल की आगाज़ बस कुछ समय बाद हो जाएगी दिल में सबकी इक नई उमंग-सी भर जाएगी वाज़िब है होना दिल में उमंग व उल्लास आख़िर है ये इक नए शुरुआत के जश्न की बात मंसूबों का क्या है ? इक रात में वो कौन-से बदलने वाले हैं तुम, मैं और हम वहीं के वहीं रहने वाले हैं माना गुज़रने वाली है इक और दफ़ा ज़िन्दगी की लेकिन दिल में रहने वाली जज़्बात, उम्मीद व दुआ तो वही रहेगी नए साल में भी वर्ष 2019 के लिए क्या मंसूबे बनाए हैं, आपने? एक रचनात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत करें। #वर्ष2019 #collab #yqdidi #मंसूबे #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #newyear2019 #yqhindipoetry #hindiwriters