सुनो,आपका ख्याल मुझे न जाने किस दुनिया में ले जाता है । या यू कहूं, मैं बस आपकी बनाई दुनिया में ही रहती हुँ। जहाँ खुशी, सुकून, सब्र, शुक्रना, हैं। जहाँ मैं तुम का स्थान नहीं, जहाँ केवल हम हैं । जहाँ पाने खोने का खेल, जहाँ कोई स्वार्थ नहीं इस दुनिया में कोई दीवार नहीं, यहाँ कोई आस नहीं । जहाँ मोह नहीं हैं , कोई बंधन नहीं । बस हैं तो वो है अपनापन, विश्वास और और है तो बस प्रेम। मेरे_ख्यालो_की_दुनिया ©Naina Nagpal #मेरी_दुनिया #ख्याल