Nojoto: Largest Storytelling Platform

सच्ची घटना रात के ढाई बजे था, एक सेठ को नींद नहीं

सच्ची घटना
रात के ढाई बजे था, एक सेठ को नींद नहीं आ
रही थी, कार निकाली मंदिर में जाकर भगवान
के पास बैठता है और प्रार्थना करता है, एक
दूसरा आदमी भगवान की मूर्ति के सामने बैठा
था, मगर उसका उदास चेहरा, आंखों में करूणा
दर्श रही थी। सेठ ने पूछा " क्यों भाई इतनी रात
को मन्दिर में क्या कर रहे हो ?"
आदमी ने कहा "मेरी पत्नी अस्पताल में है, सुबह
यदि उसका आपरेशन नहीं हुआ तो वह मर
जायेगी और मेरे पास आपरेशन के लिए पैसा
नहीं है। उसकी बात सुनकर सेठ ने जेब में
जितने रूपए थे वह उस आदमी को दे दिए। अब
गरीब आदमी के चहरे पर चमक आ गईं थी, सेठ
ने अपना कार्ड दिया और कहा इसमें फोन नम्बर
और पता भी है और जरूरत हो तो निसंकोच
| बताना, उस आदमी ने कार्ड वापिस दे कर कहा
मेरे पास उसका पता है इस पते की जरूरत नहीं
आश्चर्य से सेठ ने कहा "किसका पता है भाई
"उस गरीब आदमी ने कहा- जिसने रात को ढाई
बजे आपको यहां भेजा उसका
| भगवान मदद जरूर करता है, दिल से दुआ
करो

©KhaultiSyahi
  #Brahmamuhurat 4:44 AM 
#sacchi #sacchai #SacchiBaatein #khaultisyahi #Life_experience #Truth #poor #think #MoralStories