पापा माना आपके बिना रहने की आदत सी हो गई है, पर जिंदगी के हर मोड़ पर आपकी हमेशा याद आती है। आपकी याद तब आती थी जब कैंप में सब दोस्तों के पापा उनसे मिलने आते थे । आप की याद तब आती है जब मां कहती है अब मुझसे अकेले घर नही चलता । आपकी याद तब आती है जब महीनों कमाने के बाद भी इन हाथों में कुछ नही बचता। आपकी याद तब आती है जब मेरी कामयाबी पर मेरी पीठ थप थपाने वाला कोई नहीं होता आपकी याद तब आती है जब खुशी के माहोल में परिवार के सारे लोग साथ होते है सिवाय आपके। आपकी याद तब आती है जब मैं कभी खुद को अकेला महसूस करता हूं और कोई नही होता साथ मेरे। . ©Vivek Singh . #FathersDay #पापा माना आपके बिना रहने की आदत सी हो गई है, पर #जिंदगी के हर मोड़ पर #आपकी हमेशा याद आती है। आपकी याद तब आती थी जब कैंप में सब #दोस्तों के पापा उनसे मिलने आते थे ।