Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब हिंदुस्तान में पश्चिमी संस्कृति पसार रहा था पां

जब हिंदुस्तान में पश्चिमी संस्कृति पसार रहा था पांव,
तब काशी को मिला श्री राजर्षी जी के चरणों का छांव।
पूरे हिंदुस्तान में हुई वाहवाई कर दिया ऐसा काम,
दिया हमारी संस्कृति को अलग पहचान और रख दिया U.P. COLLEGE नाम।
जहां आज भी छात्र अपने शिक्षक के कदमों को छूता है,
तभी तो वो आज आसमान की अलग ऊंचाइयों को छूता है।
यहाँ लोगों को अमूल्य भारतीय संस्कृति का पाठ पढ़ाया जाता है,
यहाँ की निशानी तन पर धोती कुर्ता और सिर पर केसरिया साफा है।
🙏जय राजर्षी जी🙏 #originals #original #anmols 
#rajarshi #jaihind #indianculture #indiantradition
जब हिंदुस्तान में पश्चिमी संस्कृति पसार रहा था पांव,
तब काशी को मिला श्री राजर्षी जी के चरणों का छांव।
पूरे हिंदुस्तान में हुई वाहवाई कर दिया ऐसा काम,
दिया हमारी संस्कृति को अलग पहचान और रख दिया U.P. COLLEGE नाम।
जहां आज भी छात्र अपने शिक्षक के कदमों को छूता है,
तभी तो वो आज आसमान की अलग ऊंचाइयों को छूता है।
यहाँ लोगों को अमूल्य भारतीय संस्कृति का पाठ पढ़ाया जाता है,
यहाँ की निशानी तन पर धोती कुर्ता और सिर पर केसरिया साफा है।
🙏जय राजर्षी जी🙏 #originals #original #anmols 
#rajarshi #jaihind #indianculture #indiantradition