"मोनालिसा - दी वायरल गर्ल" महाकुंभ में इक लड़की सबको भा गयी। देखते ही देखते सुर्खियों में वो आ गयी। नाम जब किसी ने पूछा बताया मोनालिसा, जिसने भी उसे देखा उसको रिझा गयी। सादगी से परिपूर्ण था उसका पहनावा, फिर भी दिलों दिमाग पे वो छा गयी। सागर से भी ज़्यादा गहरी आँखें हैं उसकी, उसकी अदाएं सबको दीवाना बना गयी। गज़ब की कशिश है उसकी नशीली आँखें में, उसके सौंदर्य के आगे अप्सरा भी हार गयी। आता है उसे थोड़ा बहुत अंग्रेजी बोलना, कोयल सी मीठी बोली जादू चला गयी। ✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'😎 ©SumitGaurav2005 #love_quotes #monalisaguje #MonaLisa #monalisaviral #viralgirl #sumitmandhana #sumitgaurav #sumitkikalamse #viral #Trending