अभी तो थोड़ी कमी बाकी है, मेरी आँखों में नमी बाकी है...... आसमाँ की उड़़ान तो भर ली, दफ़्न होने के लिए ज़मीं बाकी है....... इश्क करके भी देख लिया, धोखे भी खा लिए हमने....... यूँ तो मरे हैं आशिक कई इश्क में, अब मरने के लिए हम ही बाकी हैं....... ©Manish Saini अभी तो थोड़ी कमी बाकी है, मेरी आँखों में नमी बाकी है...... #Eyes#Sky#Buried#Land#Love#Deception#Dead#Lover.......