अब मत कहना कि कपड़े छोटे थे हमारे शायद छोटी बच्चियों को साड़ी पहनाना बाकी है कब तक हमारा समाज ऐसे जीते आएगा और कितनी लड़कियों का अभी मरना बाकी है मत करो कैंडल मार्च ना कोई प्रोटेस्ट बस अब रेप करने वालों के लिए फांसी की सजा बाकी है ना निर्भया पहली थी ना प्रियंका आखरी थी कब तक झूठ के पहलू में रहेगा समाज बस यह बात कहनी बाकी है, बस एक जवाब दे दो और कितनी लड़कियों का अभी मरना बाकी है। ना आई हो अभी शर्म समाज को अगर तो शायद आगे चलकर हमारा देश एक लड़की को देवी समझने वाला नहीं उसे अपनी भूख मिटाने का एक जरिया समझने वाला बाकी है शायद जीत नहीं सकते हम ऐसे समाज से अब इस समाज को खत्म करना बाकी है और हां याद रखना एक बात तुम भी इतने गुनाह करके जीवन पाओगी जी नहीं पाओगे क्योंकि जिसकी दुनिया में तुम हो उस रब का हिसाब अभी बाकी है। sonam or kitni ldkiya abhi marna baaki he. #justiceforrapevictims #nozotohindi #Juststopit #Stoprape