जिसकी एक झलक को तरसते है ये नैन जिसकी आवाज़ सुनने को बेक़रार रहती हैं ये श्रवणेन्द्रिय जिससे बातें करने को बेक़रार रहता है ये दिल ना जाने क्यों उसको सामने पाकर चेहरे पर सिर्फ एक मंद सी मुस्कान आजाती है और सारी बातें कही खो सी जाती है। #gif #batein kahi kho jati h