Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कोई नहीं देखेगा तुम्हारी जगती हुई रातें, पर

White कोई नहीं देखेगा तुम्हारी जगती हुई रातें, 
परीक्षा के लिए तय की गई तुम्हारी शहरों की यात्राएं।
किताबों के साथ बिताए गए तुम्हारे कई साल,

एक परिणाम अगर तुम्हारे पक्ष में नहीं आएगा 
तो तुम ठुकरा दिए जाओगे 

परिणाम से ही तुम्हारे व्यक्तित्व को नापने वाले 
इस समाज में तुम्हारा अस्तित्व कुछ नहीं रह जाएगा ,

किसी कोई फर्क नहीं पड़ता है कि 
तुम क्या सोचते हो क्या करते हो 

इसलिए सिर्फ एक बात याद रखना
परिणाम अपना तो सब अपना 
परिणाम नहीं तो कुछ नहीं ।।
             "आदर्श"



.


.

.

.

©Gautam ADARSH Mishra  मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स ऑफ़ द डे मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स
White कोई नहीं देखेगा तुम्हारी जगती हुई रातें, 
परीक्षा के लिए तय की गई तुम्हारी शहरों की यात्राएं।
किताबों के साथ बिताए गए तुम्हारे कई साल,

एक परिणाम अगर तुम्हारे पक्ष में नहीं आएगा 
तो तुम ठुकरा दिए जाओगे 

परिणाम से ही तुम्हारे व्यक्तित्व को नापने वाले 
इस समाज में तुम्हारा अस्तित्व कुछ नहीं रह जाएगा ,

किसी कोई फर्क नहीं पड़ता है कि 
तुम क्या सोचते हो क्या करते हो 

इसलिए सिर्फ एक बात याद रखना
परिणाम अपना तो सब अपना 
परिणाम नहीं तो कुछ नहीं ।।
             "आदर्श"



.


.

.

.

©Gautam ADARSH Mishra  मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स ऑफ़ द डे मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स