Nojoto: Largest Storytelling Platform

White *जुनून* " जुनून इतना रखो के राहे आसान हो जा

White *जुनून* 
" जुनून इतना रखो के राहे आसान हो जाये, 
उठे जब कदम तो मंजिल पास में ही पाएं ,
होंसला रखो तो सब काम सरल  हो जाते है ,
हिम्मत से मिलती है शक्ति ,
दुश्मन भी सरेआम परेशान हो जाते है ,
करो कुछ ऐसा के तेरा नाम हो जाये ,
जुनून सवार हो तुमपर और बड़े बड़े काम हो जाये ,
अपने देश के लिए जुनून जगा तू , 
मर मिटने की ठान और सरहद पर सिर झुका तू ,
हो गए जो अमर इस देश की खातिर ,
उनके जुनून का इतिहास दोहरा तू ,
मंजिल को पाना है तो जुनून चाहिए ,
मिल जाये कहि मुश्किलें तो बेझिझक हाथ मिलाइये,
जिद करो तो ऐसी की ठान लो ,
नैया जब डूबे तेरी तो जुनून पतवार हो जाये ,
लग जाये किनारे पर और साहिल भी घबराए ,....
Parul yadav

©Parul (kiran)Yadav
  #sad_shayari 
#my📓my🖋️ 
#Mere_alfaaz 
#swlikhit 
#meri_kalam_se 
#NojotoFamily 
 Niaz (Harf)  vineetapanchal  Ashutosh Mishra  Santosh Narwar Aligarh  Anshu writer  मोटिवेशनल कोट्स हिंदी प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स