Nojoto: Largest Storytelling Platform

White पापा आप का एहसास आज भी होता है मुस्कुराना तो

White पापा आप का एहसास आज भी होता है
मुस्कुराना तो एक मजबूरी है
दिल अंदर ही अंदर, चिल्ला चिल्ला कर रोता है
बोलती थी ना नही जी पाऊँगी आपके बाद
जिंदा तो हूँ पर ये भी दुनिया की नजरो मे एक धोका है
जब अकेली होती हूँ, खुद को बंद कमरे में कर लेती हूँ
चीखती हूँ, चिल्लाती हूँ, जोर जोर से रोती हूँ
होकर शांत फिर खुद को ही समझाती हूँ
एक शेर की बेटी होकर, क्या ऐसे भी कोई रोता है
फिर लग जाती घर के कामो मे, समय समय पर आखें भर आती है
खुद से करती हूँ सवाल
कंहा छुप गए पापा क्या ऐसे भी कोई खोता है
फिर आ जाती है काली रात
खत्म हो जाती कामो की बरसात
फिर से शुरू होती है आपसे मिलने की तड़प आ जाओ पापा कर लो एक मुलाकात
ढूँढती हूँ   छत पर, कमरे में, गलियारे में आपको, जब नही दिखते फिर दिल बच्चा बन के जोर जोर से रोता है 
आ जाओ एक बार पापा क्या ऐसे भी कोई खोता है 


Miss you papa 🥺🥺

©tannu
  #Sad_Status  Anshu writer Ashutosh Mishra Rajan Singh ≋P≋u≋s≋h≋p≋ R K Mishra " सूर्य "