Nojoto: Largest Storytelling Platform

पढ़ना लिखना मुश्किल हो रहा है, कोई जीवन में शामिल

पढ़ना लिखना मुश्किल हो रहा है,
कोई जीवन में शामिल हो रहा है।

हाथों में डिग्रियां भटक रहे तमाम,
क्या करे शहर काबिल हो रहा है।

चंद किताबें पढने से क्या फ़ायदा 
पढ़ लिख इंसान जाहिल हो रहा है 

दौरे ग़म की होती है ये ख़ासियत,
परखने का हुनर हासिल हो रहा है 
 
गुजर रहा जीवन का हसीन सफर, 
‘विष्णु ‘लहर तू मेरा साहिल हो रहा है।

©Vishnu Hallu
  #trafficcongestion
#viral
#VishnuHallu 
#Vishnu_hallu