Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेटियों पर अत्याचार रेप और हत्या.. हाथ मे मशाल ल

बेटियों पर अत्याचार रेप और हत्या..


हाथ मे मशाल लिये, खून में उबाल लिये।

चल पड़े है, कह रहे है, इंसाफ होना चाहिए।।

भारत की बेटी थी जो, अर्थी पर लेटी थी वो।

अब तो उसका क़ातिल, नही माफ़ होना चाहिये।।

फाँसी भी इनके लिए कम, अब तो उठाओ कड़े कदम।

भारत के दामन पर कोई, नही दाग़ होना चाहिये।।

इनको ऐसी सजा मिले, फिर ना ऐसे लाल पले।।

इनकी रूह का कतरा-कतरा, अब राख़ होना चाहिये।।

©Shailendra Shail #CannotTolerate  Deepti Srivastava Rajul RP Shweta Dayal Srivastava Neelam k Smile  Rakesh Kumar Jain
बेटियों पर अत्याचार रेप और हत्या..


हाथ मे मशाल लिये, खून में उबाल लिये।

चल पड़े है, कह रहे है, इंसाफ होना चाहिए।।

भारत की बेटी थी जो, अर्थी पर लेटी थी वो।

अब तो उसका क़ातिल, नही माफ़ होना चाहिये।।

फाँसी भी इनके लिए कम, अब तो उठाओ कड़े कदम।

भारत के दामन पर कोई, नही दाग़ होना चाहिये।।

इनको ऐसी सजा मिले, फिर ना ऐसे लाल पले।।

इनकी रूह का कतरा-कतरा, अब राख़ होना चाहिये।।

©Shailendra Shail #CannotTolerate  Deepti Srivastava Rajul RP Shweta Dayal Srivastava Neelam k Smile  Rakesh Kumar Jain