Nojoto: Largest Storytelling Platform

*यादों के पन्नों से भाग -10* गैरों की तरफ दिल उस

*यादों के पन्नों से भाग -10*
गैरों की  तरफ दिल  उसका  मचलने लगा है ,
धीरे-धीरे अब सनम  मेरा बदलने  लगा है I

गुजारिश मेरे  दिल की ना गवार गुज़रती है उसे, 
अब दिल उसका बेगानी राहों पर चलने लगा है I 

थामा था मेरा हाथ उम्र भर साथ चलने के लिए , 
अब मेरे हाथों से उसका हाथ  फिसलने  लगा है I 

लबों पर लफ्जों की लरजिश तमाम गायब है,
बात बात पर अब वो मुझ पर बिगड़ने लगा है I

 धीरे-धीरे अब सनम  मेरा बदलने  लगा है I
      ✍️रवि शंकर भारद्वाज बिल्कुल नयी ग़ज़ल बिल्कुल नये  लिबास में,,,प्यार दें  .
#newpost #Broken #changes #trendingno1 
#reading
*यादों के पन्नों से भाग -10*
गैरों की  तरफ दिल  उसका  मचलने लगा है ,
धीरे-धीरे अब सनम  मेरा बदलने  लगा है I

गुजारिश मेरे  दिल की ना गवार गुज़रती है उसे, 
अब दिल उसका बेगानी राहों पर चलने लगा है I 

थामा था मेरा हाथ उम्र भर साथ चलने के लिए , 
अब मेरे हाथों से उसका हाथ  फिसलने  लगा है I 

लबों पर लफ्जों की लरजिश तमाम गायब है,
बात बात पर अब वो मुझ पर बिगड़ने लगा है I

 धीरे-धीरे अब सनम  मेरा बदलने  लगा है I
      ✍️रवि शंकर भारद्वाज बिल्कुल नयी ग़ज़ल बिल्कुल नये  लिबास में,,,प्यार दें  .
#newpost #Broken #changes #trendingno1 
#reading