Nojoto: Largest Storytelling Platform

पहले की तरह हाँ तुम अभी भी मुझे परेशान करती हो ,बि

पहले की तरह
हाँ तुम अभी भी मुझे परेशान करती हो ,बिल्कुल वैसे ही पहले तरह।
वो तुम्हारा मुझे गालों पर ज़ोर से दांत काटना ,मेरे 10मिनट तक सँवारे हुए बालों को एक सेकंड में बर्बाद करना ,मेरे नोट्स चुरा ले जाना और घंटो तक पूछने पर भी न बताना ,याद है मुझे आज भी यादों में ही सही पर हाँ
    तुम मुझे आज भी परेशान करती हो।

याद करता हूँ आज भी तुम्हारा प्यार, तुम्हारी बातों का वो अपनापन ,छोटी छोटी बातों पर तुम्हारी concern.

वो कमर से रौशन तुम्हारा यौवन वो हल्के गुलाबी लिबास में आज भी तुम मेरे ख्वाबों में आकर मुझे हमेशा की तरह हैरान करती हो ,

हाँ हमारे अलग होकर भी मेरे ख़यालों में ही सही तुम अपनी खूबसूरती से मुझे हैरान करती हो।
बिल्कुल पहले की तरह

क्यों ये खयाल चीखते हैं चिल्ल्लाते हैं वो किये हुए वादे याद दिलाते हैं ,जब वक़्त नहीं लौटता तो क्यों ये पुराने पल दिल में याद बनके आ जाते हैं।
क्यों ये बार बार मुझे तुम्हारी मेरा पानी का बोतल भारती हुई तस्वीर दिखाते हैं, 

मैं तुम्हे इसलिए लिख रहा हूँ कि शायद तुम रोक लो इन्हें ताकि मैं तोड़ लूं ये भरम मेरा 

की तुम अब भी मुझे प्यार करती हो पहले की तरह••••• पहले की तरह #nojotohindi
पहले की तरह
हाँ तुम अभी भी मुझे परेशान करती हो ,बिल्कुल वैसे ही पहले तरह।
वो तुम्हारा मुझे गालों पर ज़ोर से दांत काटना ,मेरे 10मिनट तक सँवारे हुए बालों को एक सेकंड में बर्बाद करना ,मेरे नोट्स चुरा ले जाना और घंटो तक पूछने पर भी न बताना ,याद है मुझे आज भी यादों में ही सही पर हाँ
    तुम मुझे आज भी परेशान करती हो।

याद करता हूँ आज भी तुम्हारा प्यार, तुम्हारी बातों का वो अपनापन ,छोटी छोटी बातों पर तुम्हारी concern.

वो कमर से रौशन तुम्हारा यौवन वो हल्के गुलाबी लिबास में आज भी तुम मेरे ख्वाबों में आकर मुझे हमेशा की तरह हैरान करती हो ,

हाँ हमारे अलग होकर भी मेरे ख़यालों में ही सही तुम अपनी खूबसूरती से मुझे हैरान करती हो।
बिल्कुल पहले की तरह

क्यों ये खयाल चीखते हैं चिल्ल्लाते हैं वो किये हुए वादे याद दिलाते हैं ,जब वक़्त नहीं लौटता तो क्यों ये पुराने पल दिल में याद बनके आ जाते हैं।
क्यों ये बार बार मुझे तुम्हारी मेरा पानी का बोतल भारती हुई तस्वीर दिखाते हैं, 

मैं तुम्हे इसलिए लिख रहा हूँ कि शायद तुम रोक लो इन्हें ताकि मैं तोड़ लूं ये भरम मेरा 

की तुम अब भी मुझे प्यार करती हो पहले की तरह••••• पहले की तरह #nojotohindi
safeerkhan0920

Safeer Khan

New Creator