Nojoto: Largest Storytelling Platform

अधूरे काम खुदा के नहीं होते,तुम कहते हो। मुहब्बत क

अधूरे काम खुदा के नहीं होते,तुम कहते हो।
मुहब्बत क्यों बनाई ये उनसे सवाल रखना।

दुनिया के मसलों में खुद को बेशक रखना।
मगर थोड़ा सा हमारा भी ख्याल रखना।

शोर शराबे में बड़ी खामोशी से होगी मेरी मुहब्बत।
भटक सकते हो,अपना ध्यान घड़ी की टिक टिक पर मत रखना।

मुहब्बत और नफ़रत एक दूसरे के फरीक है।
जुदा रह लेना,मगर इनको एक साथ मत रखना।

तुम्हारी यादों से वैसे भी होती रहती है मेरी जंग।
मेहरबानी आपकी,मेरे दो चार रकीब मत रखना।

मुझको लोगों की और लोगों को मेरी आदत तेज़ी से लगती है।
गर ठहर ना पाना,नसीहत है खुद को मेरे करीब मत रखना।
  फरीक: शत्रु [enemy]
अधूरे काम खुदा के नहीं होते,तुम कहते हो।
मुहब्बत क्यों बनाई ये उनसे सवाल रखना।

दुनिया के मसलों में खुद को बेशक रखना।
मगर थोड़ा सा हमारा भी ख्याल रखना।

शोर शराबे में बड़ी खामोशी से होगी मेरी मुहब्बत।
भटक सकते हो,अपना ध्यान घड़ी की टिक टिक पर मत रखना।

मुहब्बत और नफ़रत एक दूसरे के फरीक है।
जुदा रह लेना,मगर इनको एक साथ मत रखना।

तुम्हारी यादों से वैसे भी होती रहती है मेरी जंग।
मेहरबानी आपकी,मेरे दो चार रकीब मत रखना।

मुझको लोगों की और लोगों को मेरी आदत तेज़ी से लगती है।
गर ठहर ना पाना,नसीहत है खुद को मेरे करीब मत रखना।
  फरीक: शत्रु [enemy]