बस्ते में भरके अपनी सारी बातें... मैं तुमसे मिलने आऊंगा... तुम अपनी किताबें ले आना.. मैं अपने पहाड़ ले आऊंगा... फिर देख के एक अच्छा सा कोना... यादों की चटाई हम बिछाएंगे... फिर बैठे बैठे वहीं तेरे साथ... कहीं हम खो से जाएंगे... सुनो तुम अपनी किताबें ले आना... मैं अपने पहाड़ ले आऊंगा... @#आशीष@# ©Ashish Kumar Chaudhari #Shayar #yaadein #Love #shayri #Poet #eveningtea