Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये मौसम और ये बारिश, छाई धुंध कोहरा है। नम जमीं उग

ये मौसम और ये बारिश, छाई धुंध कोहरा है।
नम जमीं उगती फसले, किसान बीज बो रहा है।
शांत दरख़्त उड़ते पंछी, कुछ बदलाव हो रहा है।
ठहरी हवा उतर रहे पत्ते, पतझड़ सा शुरू हो रहा है।
बाहर ठिठुरन अंदर अकडन, बिछौना सबको मोह रहा है।
कोट स्वेटर टोपी मफ़लर का, बाज़ार बिकना शुरू हो रहा है।
मावा खोआ चाय की चुस्की, खाने-पीने को मन हो रहा है।
बच्चे खेल रहे जवान रहे घूम, बुढों का तो हाल बुरा होरा है।
"बजरंगी" तू ले मज़ा शीत का, तू किसकी बाट जोह रहा है।

©Raju Bajrangi सर्दी का मौसम

#Fire
ये मौसम और ये बारिश, छाई धुंध कोहरा है।
नम जमीं उगती फसले, किसान बीज बो रहा है।
शांत दरख़्त उड़ते पंछी, कुछ बदलाव हो रहा है।
ठहरी हवा उतर रहे पत्ते, पतझड़ सा शुरू हो रहा है।
बाहर ठिठुरन अंदर अकडन, बिछौना सबको मोह रहा है।
कोट स्वेटर टोपी मफ़लर का, बाज़ार बिकना शुरू हो रहा है।
मावा खोआ चाय की चुस्की, खाने-पीने को मन हो रहा है।
बच्चे खेल रहे जवान रहे घूम, बुढों का तो हाल बुरा होरा है।
"बजरंगी" तू ले मज़ा शीत का, तू किसकी बाट जोह रहा है।

©Raju Bajrangi सर्दी का मौसम

#Fire

सर्दी का मौसम #Fire #कविता