Nojoto: Largest Storytelling Platform

"पेट्रोल" स्कूटर लाते हुए उसने कुछ बची कुची पेट्र

"पेट्रोल"

स्कूटर लाते हुए उसने कुछ बची कुची पेट्रोल की छींटों की आवाज से आंकलन लगा लिया था कि पेट्रोल टैंक में इतना पेट्रोल तो है कि पेट्रोल पंप में जा कर स्कूटर की भूख मिटा सके । वो उसी चप्पल मे स्कूटर को किक करके चल पड़ा पेट्रोल पंप की और,जेब मे ज्यादा पैसे नही थे वही एक 500 का नोट था जिससे पेट्रोल भरवाना था,फिर एक महीने बाद युहीं स्कूटर हिला कर पेट्रोल मापने के बाद वो फिर पेट्रोल भराने निकलेगा ।

पूरी कहानी कैप्शन में पढ़े ।।  स्कूटर हिलाते हुए उसने कुछ बची कुची पेट्रोल की छींटों की आवाज से आंकलन लगा लिया था कि पेट्रोल टैंक में इतना पेट्रोल तो है कि पेट्रोल पंप में जा कर स्कूटर की भूख मिटा सके । वो उसी चप्पल मे स्कूटर को किक करके चल पड़ा पेट्रोल पंप की और,जेब मे ज्यादा पैसे नही थे वही एक 500 का नोट था जिससे पेट्रोल भरवाना था,फिर एक महीने बाद युहीं स्कूटर हिला कर पेट्रोल मापने के बाद वो फिर पेट्रोल भराने निकलेगा । खैर देर नहीं लगी पहुंचने मे,और स्कूटर रोक कर 500 का नोट बड़े टशन और अमीरी के भाव से जेब से निकालते हुए उसने पेट्रोल कर्मचारी को पकड़ाया,और सालो से चले आ रहे 500 का पेट्रोल भराने वाले उस पारम्परिक गर्व को महसूस किया । वो ढक्कन लगा रहा था पेट्रोल टैंक पे,तभी उसकी नजर पेट्रोल पंप के मीटर पर गई, उसकी भौंए चढ़ गई,और गुस्से में उसने ऑपरेटर से पूछा,इतना कम पेट्रोल,यह क्या घपला कर रहे हो?
उसे उम्मीद थी की कतार में उसकी पीछे खड़ी बाइक का मालिक उसका साथ देगा,लेकिन वो भी चुप था,जैसे कोई बड़ी बात ना हो ।
इतने में पेट्रोल पंप का मैनेजर  सोशियल मीडिया में बदनाम होने के डर से भाग कर आया और बड़े प्यार से बोला सर क्या दिक्कत हो गई ? उसने एक साँस में सारी कहानी बताई और अंत मे मैनेजर की तरफ की आरोप उछालते हुए कहा " पेट्रोल चोरी होती है यहाँ,कम पेट्रोल भरते है" । इतने में मैनेजर ने भी मीटर को देखा,अब उसके भाव बदल गए थे,अब मैनेजर अकड़ के बोला । सर पेट्रोल कब भराया था आपने ? पेट्रोल लगातार 20 दिनों से बढ़ रहा है,सही मात्रा में तो भरा हौ पेट्रोल । यह सुनकर उसने बोर्ड पर बड़े हुए पेट्रोल के दाम देखे,और शर्म से फिर सर झुका लिया । वो कहाँ दुनियादारी की इतनी खबर रखता था, फिर 1 महीने बाद आया था पेट्रोल भरवाने । वो शर्म से माफी माँगते हुए स्कूटर लेकर निकल गया । खैर पेट्रोल के दाम फिर चाहे 500rs/ltr भी हो जाएं,लेकिन फिर भी वो वही 500rs का नोट देकर गर्व महसूस करेगा ।

जानते हो इस पूरी कहानी में "वो" कौन है? वो है "आम आदमी" ।।

#commonman #inflation  #petrolpricehike #yqbaba #satire #hindistory #yqdidi #hindi
"पेट्रोल"

स्कूटर लाते हुए उसने कुछ बची कुची पेट्रोल की छींटों की आवाज से आंकलन लगा लिया था कि पेट्रोल टैंक में इतना पेट्रोल तो है कि पेट्रोल पंप में जा कर स्कूटर की भूख मिटा सके । वो उसी चप्पल मे स्कूटर को किक करके चल पड़ा पेट्रोल पंप की और,जेब मे ज्यादा पैसे नही थे वही एक 500 का नोट था जिससे पेट्रोल भरवाना था,फिर एक महीने बाद युहीं स्कूटर हिला कर पेट्रोल मापने के बाद वो फिर पेट्रोल भराने निकलेगा ।

पूरी कहानी कैप्शन में पढ़े ।।  स्कूटर हिलाते हुए उसने कुछ बची कुची पेट्रोल की छींटों की आवाज से आंकलन लगा लिया था कि पेट्रोल टैंक में इतना पेट्रोल तो है कि पेट्रोल पंप में जा कर स्कूटर की भूख मिटा सके । वो उसी चप्पल मे स्कूटर को किक करके चल पड़ा पेट्रोल पंप की और,जेब मे ज्यादा पैसे नही थे वही एक 500 का नोट था जिससे पेट्रोल भरवाना था,फिर एक महीने बाद युहीं स्कूटर हिला कर पेट्रोल मापने के बाद वो फिर पेट्रोल भराने निकलेगा । खैर देर नहीं लगी पहुंचने मे,और स्कूटर रोक कर 500 का नोट बड़े टशन और अमीरी के भाव से जेब से निकालते हुए उसने पेट्रोल कर्मचारी को पकड़ाया,और सालो से चले आ रहे 500 का पेट्रोल भराने वाले उस पारम्परिक गर्व को महसूस किया । वो ढक्कन लगा रहा था पेट्रोल टैंक पे,तभी उसकी नजर पेट्रोल पंप के मीटर पर गई, उसकी भौंए चढ़ गई,और गुस्से में उसने ऑपरेटर से पूछा,इतना कम पेट्रोल,यह क्या घपला कर रहे हो?
उसे उम्मीद थी की कतार में उसकी पीछे खड़ी बाइक का मालिक उसका साथ देगा,लेकिन वो भी चुप था,जैसे कोई बड़ी बात ना हो ।
इतने में पेट्रोल पंप का मैनेजर  सोशियल मीडिया में बदनाम होने के डर से भाग कर आया और बड़े प्यार से बोला सर क्या दिक्कत हो गई ? उसने एक साँस में सारी कहानी बताई और अंत मे मैनेजर की तरफ की आरोप उछालते हुए कहा " पेट्रोल चोरी होती है यहाँ,कम पेट्रोल भरते है" । इतने में मैनेजर ने भी मीटर को देखा,अब उसके भाव बदल गए थे,अब मैनेजर अकड़ के बोला । सर पेट्रोल कब भराया था आपने ? पेट्रोल लगातार 20 दिनों से बढ़ रहा है,सही मात्रा में तो भरा हौ पेट्रोल । यह सुनकर उसने बोर्ड पर बड़े हुए पेट्रोल के दाम देखे,और शर्म से फिर सर झुका लिया । वो कहाँ दुनियादारी की इतनी खबर रखता था, फिर 1 महीने बाद आया था पेट्रोल भरवाने । वो शर्म से माफी माँगते हुए स्कूटर लेकर निकल गया । खैर पेट्रोल के दाम फिर चाहे 500rs/ltr भी हो जाएं,लेकिन फिर भी वो वही 500rs का नोट देकर गर्व महसूस करेगा ।

जानते हो इस पूरी कहानी में "वो" कौन है? वो है "आम आदमी" ।।

#commonman #inflation  #petrolpricehike #yqbaba #satire #hindistory #yqdidi #hindi
namitraturi9359

Namit Raturi

New Creator