एक मुलाकात, तो तुमसे मिलने का बस बहाना है सनम। असली मकसद, तो अपना हाल-ए-दिल सुनाना है सनम। तुम्हारी आंखों में देखकर, तुम्हारे दिल का हाल जान लेंगे। कैसे बीतते हैं तुम्हारे दिन-रैन, तुम्हें देखकर हम जान लेंगे। 🌝प्रतियोगिता-45 🌝 ✨✨आज की रचना के लिए हमारा शब्द है ⤵️ 🌷"एक मुलाक़ात"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है I कृप्या केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I