Nojoto: Largest Storytelling Platform

यह नया शहर है इसके रस्मो रिवाज नए हैं भाई भाई

यह नया शहर है
  इसके रस्मो रिवाज नए हैं
  भाई भाई का नहीं है
 दोस्त दोस्त का नहीं  है
 टूट गए हैं दिलों से नाते 
 अब नहीं पंछी गगन में मंडराते 
 पड़ी है सारी सुनी मुंडेरे  
अब यहां पंछी नहीं आते जाते 

 बहारों ने भी आना छोड़ दिया
  कोयल ने भी गाना छोड़ दिया  
बात यहां कुछ ऐसी हुई 
 के पतझड़ के मौसम अब नहीं जाते 
 फूलों पर नहीं आती है अब वह रंगत 
 डाली ने भी पत्तों को अब छोड़ दिया  
इंसान का इंसान पर विश्वास था
  पर वह भी अब इंसानों ने करना छोड़ दिया

  यह नया शहर है 
 इसके रस्मो रिवाज नए हैं
  इसलिए कहता हूं दोस्तों
  सोच समझकर  बनाना यहां रिश्ता 
 क्योंकि इस शहर के लोगों ने  
रिश्ते निभाने छोड़ दिए नया शहर....#MyPoetry #bobby_deadrose #nojoto #memories #dil
यह नया शहर है
  इसके रस्मो रिवाज नए हैं
  भाई भाई का नहीं है
 दोस्त दोस्त का नहीं  है
 टूट गए हैं दिलों से नाते 
 अब नहीं पंछी गगन में मंडराते 
 पड़ी है सारी सुनी मुंडेरे  
अब यहां पंछी नहीं आते जाते 

 बहारों ने भी आना छोड़ दिया
  कोयल ने भी गाना छोड़ दिया  
बात यहां कुछ ऐसी हुई 
 के पतझड़ के मौसम अब नहीं जाते 
 फूलों पर नहीं आती है अब वह रंगत 
 डाली ने भी पत्तों को अब छोड़ दिया  
इंसान का इंसान पर विश्वास था
  पर वह भी अब इंसानों ने करना छोड़ दिया

  यह नया शहर है 
 इसके रस्मो रिवाज नए हैं
  इसलिए कहता हूं दोस्तों
  सोच समझकर  बनाना यहां रिश्ता 
 क्योंकि इस शहर के लोगों ने  
रिश्ते निभाने छोड़ दिए नया शहर....#MyPoetry #bobby_deadrose #nojoto #memories #dil