Nojoto: Largest Storytelling Platform

,आम का चोर, ______________ बात उन दिनों की है जब म

,आम का चोर,
______________
बात उन दिनों की है जब मैं 16साल की उमर का था ।
मैं दादा जी के साथ आम के सीजन भर बाग में ही सोता था। जून का महीना था अंधेरी रात हर तरफ सन्नाटा था ,यदि  बाग की एक पत्ती भी खरक जाती तो लगता कोई जानवर या कोई भूत आ रहा होगा ।डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाते । दादा जी गहरी नींद में सो रहे मुझे भी नींद आने वाली थी ,तभी किसी डाल के जोर से हिलने की आवाज आई । मैं डरा सहमा लेटा रहा और सो गया ।सुबह उठकर दादा जी से सारी बात बताई । दादा जी ने कहा चल कर देखते है । बाग में घूम कर देखा तो एक पेड़ के नीचे कुछ कच्चे आम और उसके टूटे पल्लव पड़े हुए थे ।ये तो समझ आ गया की आम किसी ने तोड़ा है । परंतु आधी ,रात घनघोर अंधेरा आसपास लंबी लंबी झाड़ियां ,आखिर कौन आ सकता ऐसे में ।ये सवाल मन में गूंज रहा था ।और इस बात से दादा जी भी चिंतित थे । आखिर मैंने और दादा जी ने मिलकर चोर को पकड़ने की एक योजना बनाई । ये तो तय हो चुका था की कोई भूत वूत नहीं कोई चोर है ।
पर बात थी की वो पकड़ा कैसे जाय ।आगे का कहानी के लिए दूसरे पार्ट को देखें ।

©भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन #आमचोर Ashtvinayak PUJA UDESHI poonam atrey Lalit Saxena ( prahlad Singh )( feeling writer) एक अजनबी Miss unique Aditya kumar prasad Preeti Kumari Dinesh Kashyap Kushal M@nsi Bisht Alka Pandey CA Puja(Jasmine )Jaiswal rasmi शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन ) Dayal "दीप, Goswami.. Mahesh Ramani jitendra karnawat KAJAL The Poetry Writer Rakesh Srivastava मनोज मानव Ankit 09 BANK ब्रजमोहन पांडेय BOND Ravi singh007 K.K.C. , liker boy Anshu writer Mr RN SINGH SATISH TIWARI अब्र The Imperfect

#आमचोर Ashtvinayak PUJA UDESHI poonam atrey Lalit Saxena ( prahlad Singh )( feeling writer) एक अजनबी Miss unique Aditya kumar prasad Preeti Kumari Dinesh Kashyap Kushal M@nsi Bisht Alka Pandey CA Puja(Jasmine )Jaiswal rasmi शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन ) Dayal "दीप, Goswami.. Mahesh Ramani jitendra karnawat KAJAL The Poetry Writer Rakesh Srivastava मनोज मानव Ankit 09 BANK ब्रजमोहन पांडेय BOND Ravi singh007 K.K.C. , liker boy @Anshu writer @Mr RN SINGH @SATISH TIWARI @अब्र The Imperfect

315 Views