Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई हँस रहा है,कोई रो रहा है किसी को थोड़ा मिल रहा

कोई हँस रहा है,कोई रो रहा है
किसी को थोड़ा मिल रहा है,कोई ज्यादा खो रहा है

डाली झुक रही है,फूल सपने संजो रहा है
कहीं रात जग रही है,कहीं सवेरा सो रहा है

किसी ने क्या था सोचा,किसी के संग क्या हो रहा है
थोड़ा जादू चल गया है,थोड़ा नशा हो रहा है

उसकी आँखों में है पानी,पानी मोती हो रहा है
दो बूँदे गिर गई हैं,दिल भारी हो रहा है

कहीं साँसे थम रहीं हैं,कोई उम्मीदें बो रहा है
ये ज़िदंगी है कोई सपना,सपना सच हो रहा है

किससे खैरियत अब मैं पूछूँ,यार ही यार को डुबो रहा है
थोड़ी आग जल रही है,ज्यादा धुआँ हो रहा है...
© trehan abhishek







 #हँसना #रोना #आँसू #सपना #manawoawaratha #yqdidi #yqastheticquotes #yqrestzone
कोई हँस रहा है,कोई रो रहा है
किसी को थोड़ा मिल रहा है,कोई ज्यादा खो रहा है

डाली झुक रही है,फूल सपने संजो रहा है
कहीं रात जग रही है,कहीं सवेरा सो रहा है

किसी ने क्या था सोचा,किसी के संग क्या हो रहा है
थोड़ा जादू चल गया है,थोड़ा नशा हो रहा है

उसकी आँखों में है पानी,पानी मोती हो रहा है
दो बूँदे गिर गई हैं,दिल भारी हो रहा है

कहीं साँसे थम रहीं हैं,कोई उम्मीदें बो रहा है
ये ज़िदंगी है कोई सपना,सपना सच हो रहा है

किससे खैरियत अब मैं पूछूँ,यार ही यार को डुबो रहा है
थोड़ी आग जल रही है,ज्यादा धुआँ हो रहा है...
© trehan abhishek







 #हँसना #रोना #आँसू #सपना #manawoawaratha #yqdidi #yqastheticquotes #yqrestzone