Nojoto: Largest Storytelling Platform

अधर उठाकर ऊपर वाले डंक बनाए वो मतवाले और उसे कहती

अधर उठाकर ऊपर वाले
डंक बनाए वो मतवाले
और उसे कहती है पाउट
दो उंगली का विजय चिन्ह
ले जाने क्या करती है साउट
मैं नादान ना पहले समझा
विजय भला ये किस रण की है
एक दिन डसा डंक से ऐसे
हम तो हो गए घायल जैसे
उन आधारों में विष है पय है
हर बात में जीते ऐसी शय है
मोहक है मद है मारक है
पाउट वाले डंक की जय है

©दीपेश
  #Kaarya #Pout #selfie