क्या तुम वो मोड़ वापस ला सकते हो? जहां हम दोराहे पर खड़े थे वो मोड़ जहां हम बिछड़े थे क्या वो मोड़ लौटा सकते हो? जहां हम बिखरे थे दे सकते हो तो से दो वो मोड़ वापस आज फिर अपनी राहों पर लौटने का दिल है थोड़ा जोड़ने और जुड़ने का दिल है आगे मंज़िल दिख नहीं रही मुझे जान! फिर से कुछ रास्तों पर सफ़र करने का दिल है @deepalidp ©Deepali dp #think #deepalidp #mojzamiracle #rahaterooh #returnmyheart