White रिश्तों में .... ज़्यादा तर मुश्किलों का हल सिर्फ़ आपस में बात कर लेने से ही मिल जाता है। बहुत सारी ग़लत-फ़हमियाॅं सिर्फ़ आपस में बात कर लेने से ही ख़त्म हो जाती हैं। सामनेवाला इंसान कब क्या सोच रहा है, वो कब किस situation से गुज़र रहा है, ये बातें भी बात करते रहने से ही पता चलती हैं। रिश्तों में आनेवाले हर मस'अले का हल सिर्फ़ ख़ामोशी तो नहीं हो सकता । रिश्तों की ख़ूबसूरती बरक़रार रखने के लिए, जिस तरह इक-दूसरे को और इक-दूसरे की ग़लतियों को बर्दाश्त करना ज़रूरी होता है उसी तरह इक-दूसरे से बात कर लेना भी ज़रूरी होता है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #honest_conversations #nojotohindi #Quotes #6Jan