Nojoto: Largest Storytelling Platform

रील और धागा मै किसी रील से लिपटे धागे के एक कोने

रील और धागा 

मै किसी रील से लिपटे धागे के एक कोने की तरह , एक कोना तुम्हारे हाथों में थमा कर , खुल जाना चाहता हूँ । घुटन सी होती है देखो यूँ लिपटे हुए , बंधे हुए । तुम , हाँ तुम , अगर इस एक कोने को संभाल लो , तो कुछ देर खुल जाऊँगा मैं , जहाँ से उल्झा हूँ सुलझ जाऊँगा मैं । पर हाँ जो भरोसे से तुम्हारे हाथ में अपना कोना दिया है , इसे खो मत देना , वरना बिखर जाऊँगा मैं । जब खुलूँगा तो तुम देखना की ये रील पे लिपटा धागा जो इतना मजबूत लगता है , अंदर कहीं कहीं से कमजोर भी है , बस इतना कस के लिपटा है की दिखाई नहीं देता । देखो , तुम्हे दिखला रहा हूँ सब , बताना मत किसी को , वरना ये जो बाहर मशीन है न ज़माने की , वो कमज़ोर धागों का उपयोग नहीं करती है , उसे एक कोने में डालकर भूल जाती है ।  #NojotoQuote Reel aur Dhaaga
#PS #Nojoto #NojotoHindi #Reel #Dhaaga #Bikharna #Sambhalna
रील और धागा 

मै किसी रील से लिपटे धागे के एक कोने की तरह , एक कोना तुम्हारे हाथों में थमा कर , खुल जाना चाहता हूँ । घुटन सी होती है देखो यूँ लिपटे हुए , बंधे हुए । तुम , हाँ तुम , अगर इस एक कोने को संभाल लो , तो कुछ देर खुल जाऊँगा मैं , जहाँ से उल्झा हूँ सुलझ जाऊँगा मैं । पर हाँ जो भरोसे से तुम्हारे हाथ में अपना कोना दिया है , इसे खो मत देना , वरना बिखर जाऊँगा मैं । जब खुलूँगा तो तुम देखना की ये रील पे लिपटा धागा जो इतना मजबूत लगता है , अंदर कहीं कहीं से कमजोर भी है , बस इतना कस के लिपटा है की दिखाई नहीं देता । देखो , तुम्हे दिखला रहा हूँ सब , बताना मत किसी को , वरना ये जो बाहर मशीन है न ज़माने की , वो कमज़ोर धागों का उपयोग नहीं करती है , उसे एक कोने में डालकर भूल जाती है ।  #NojotoQuote Reel aur Dhaaga
#PS #Nojoto #NojotoHindi #Reel #Dhaaga #Bikharna #Sambhalna