Nojoto: Largest Storytelling Platform

ताजुद्दीन महाराज शेख का इतिहास जो लोग अलग-अलग धर

ताजुद्दीन महाराज शेख का इतिहास 

जो लोग अलग-अलग धर्म के जाति के नाम पर समाज में प्रदुषण फेलते आ रहे हैं, उन सभी निकम्मो को मिटाने के लिए लताजुद्दीन महाराज शेख एक महान भगवान के रूप में आए थे क्योकी वो मुस्लिम कम्युनिटी से होकार हम एक हैं  के प्रचार प्रसार के लिए लड़ रहे थे .
वो हमेशा जातिवाद के खिलाफ रहते थे, क्योकी उनाका मनाना था कि भगवान, अल्लाह, गॉड, जीसस,ये सब एक ही है, लेकिन उनके रूप अनेक हैं। 
ताजुद्दीन महाराज शेख महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले से संबंध रखते थे, महाराष्ट्र में पुरातन कल से समाज प्रबोधन भजन कीर्तन से किया जा रहा है.ताजुद्दीन महाराज ने भी अपना नाम वही राखा लेकिन हर धर्म मैं जांजगृति के लिए अपना समय व्यतित किया था ,
ताजुद्दीन महाराज शेख अपनी भक्तिभाव में इतने तल्लीन होकर प्रबोधन करते थे कि, समाज प्रबोधन करते ही व्यासपीठ पर उन्हें उपरवाले का बुलावा आया और अपने साथियों के पैरों पर सर रखकर अनंत में विलिन हो गए

©MR.1478
  India is my country and all Indians are my brothers and sisters.
yogeshbochare3458

Mrs.1478

Bronze Star
New Creator

India is my country and all Indians are my brothers and sisters. #विचार

350 Views