Nojoto: Largest Storytelling Platform

असमंजस में हूँ कोई मुझे रास्ता बताए क्यों मैं सोचत

असमंजस में हूँ
कोई मुझे रास्ता बताए
क्यों मैं सोचता हूँ
क्यों मैं बस सोचता हूँ.
थोड़ी खामोसी
थोड़ी मदहोशि
क्यों न जाने इस तरह
लबो पर तिरकते 
निश्चल अनंत
विश्वास की और
अचल की खोज में.
मन में आवेग
वीणा की गूँज
क्यों सोचता हूँ
मैं ना जाने क्या क्या सोचता हूँ.
तीर मिराते हुए
इन आवाजे मुझे क्यूँ 
ख्वाबों में 
पलको के
नज़्दीकिया क्यूँ 
सोचता हूँ.
परहेज नही अब जीवन में.
फिर भी मैं क्यु सोचता हूँ.

©faguram samrath
  #Pattiyan #parhej nahi ab jivan main
#faguram samrath
#Nojoto

#Pattiyan #parhej nahi ab jivan main #faguram samrath Nojoto #विचार

93 Views