Nojoto: Largest Storytelling Platform

खूब मस्ती करने वाली लड़की भी महीने के कुछ दिनों के

खूब मस्ती करने वाली लड़की भी 
महीने के कुछ दिनों के लिए मुरझा जाती है
तड़प तड़प कर भी दर्द अपना छुपाती है
हल्का पेट दर्द है सबको यही बताती है
कुछ कह नही पाती लेकिन
झूठी हंसी हंस जाती है
चार पांच दिन के लिए प्यारी सी हंसी खो जाती है
मस्ती मजाक करने वाली डरी सहमी सी हो जाती है
बार बार खुद को देख, औरों की नज़रों से बचाती है
कोई पूछ ले तो कहने में शर्माती है
"पीरियड्स है" इतना भी ना बोल पाती है।
इतना भेदभाव क्यों जब लड़की पीरियड्स में जाती है
मंदिर और रसोई से दूर हटाई जाती है
छुआछूत की दीवारें भी ऊँची कर दी जाती है
औरत ही औरत का सम्मान घटाती है
भेदभाव का ये एक नया नजरिया सबको बताती है
मानता हूँ समाज की मानसिकता थोड़ी ओछी है
पर पीरियड्स प्राकृतिक है, शारीरिक संरचना का अंग है
हे जगजननी ना समझ सकू तेरा दर्द तो धिक्कार है
पीरियड्स का दर्द शायद ना लिख पाऊंगा
पर इतना लिखना चाहता हूँ, 
तेरे दर्द से मुझे तकलीफ होती है
तू जो तड़पती मचलती है, दर्द ये मै महसूस ना कर पाऊं
पर मै एक बेटा हूँ, भाई हूँ, दोस्त हूँ,
अपना हर फर्ज़ निभाऊंगा, बेशक़ तकलीफ तुम्हारी हो
मैं साथ निभाऊंगा, मत छुपा दर्द को अपने
इस शर्म से नाता तोड़, "प्राकृतिक है पीरियड्स "
ये हंस के सब से बोल ।

©मरजानो_मनोजियो (The GamePlanner)
  #period #Woman #मरजानो_मनोजियो 

 udass Afzal Khan priya S Asha...#anu MALLIKA chandni  Ganesha ki ladli Dheeraj Bakshi  Prashant Shakun "कातिब" IshQ परस्त {Official} Manisha Deora  POOJA UDESHI Neha Satyajeet Roy Vandana Mishra pinky masrani  @..Mohit..Sharma...f44... Kavya Reema negta  Rama Goswami  Dhyaan mira  divya R K Mishra " सूर्य " अब्र The Imperfect neha dwivedi rewa 143 Ankita Tantuway  Swati Tyagi KAVYaKLPNA Shivi@  mr babu Gudiya Gupta (kavyatri).....