Nojoto: Largest Storytelling Platform

पर देखो भगवान हमको क्या बनाना चाहता था और हम क्या

पर देखो भगवान हमको क्या बनाना चाहता था और हम क्या बन गए ,रावण सिर्फ एक था पर हमने फिर भी आज के समय में हजार बना कर दिखा दिए ।
अब इसको हम अपनी खुशकिस्मती कहे या पछतावा , जो जैसा था ही नहीं उसको अपनी गलतियों का आधार बना कर बैठ गए । 
फिर किसी की चीख किसी की पुकार को हम अपनी मुट्ठी में बंद करते चले गए , कौन क्या कहता है उसको छोड़ अपने कानों को बंद करते चले गए ।
कानून से ऊपर हम हैं यह सब को बताते चले गए , खुद की चिता को छोड़  औरो की चिता को जलाते चले गए ।
खुद के मां-बाप को शर्मसार करके , खुद की मर्दानगी दिखाते चले गए ।

किताबें हमने बहुत पढ़ ली पर किताबों का ज्ञान हमें बिल्कुल नहीं मिला , उस रावण को तो राम ने मारा था ।
अब हम को कौन मारेगा , अब कौन हमारी गलती का खुद हमें एहसास कराएगा ।
मां बाप की दी हुई शिक्षा को हम यूं बाजार में उछाल रहे , फिर कौन किस जात का है हम यूं लोगों को पाठ पढ़ा रहे । 
अब तो इन सब का अंत करो , खुले विचारों की नींव रखो । 
तुम इंसान हो जानवर नहीं इसका परिचय सबको दो , खुद को खुद पर गर्व करने का एक मौका तो दो । #Stoprape #rapevictim #Rape #rapecase
पर देखो भगवान हमको क्या बनाना चाहता था और हम क्या बन गए ,रावण सिर्फ एक था पर हमने फिर भी आज के समय में हजार बना कर दिखा दिए ।
अब इसको हम अपनी खुशकिस्मती कहे या पछतावा , जो जैसा था ही नहीं उसको अपनी गलतियों का आधार बना कर बैठ गए । 
फिर किसी की चीख किसी की पुकार को हम अपनी मुट्ठी में बंद करते चले गए , कौन क्या कहता है उसको छोड़ अपने कानों को बंद करते चले गए ।
कानून से ऊपर हम हैं यह सब को बताते चले गए , खुद की चिता को छोड़  औरो की चिता को जलाते चले गए ।
खुद के मां-बाप को शर्मसार करके , खुद की मर्दानगी दिखाते चले गए ।

किताबें हमने बहुत पढ़ ली पर किताबों का ज्ञान हमें बिल्कुल नहीं मिला , उस रावण को तो राम ने मारा था ।
अब हम को कौन मारेगा , अब कौन हमारी गलती का खुद हमें एहसास कराएगा ।
मां बाप की दी हुई शिक्षा को हम यूं बाजार में उछाल रहे , फिर कौन किस जात का है हम यूं लोगों को पाठ पढ़ा रहे । 
अब तो इन सब का अंत करो , खुले विचारों की नींव रखो । 
तुम इंसान हो जानवर नहीं इसका परिचय सबको दो , खुद को खुद पर गर्व करने का एक मौका तो दो । #Stoprape #rapevictim #Rape #rapecase