Nojoto: Largest Storytelling Platform

व्रत उपवासों के इस देश में पूजे जाते हैं प्रतिमान

व्रत उपवासों के इस देश में
पूजे जाते हैं प्रतिमान प्रकृति के
प्रकृति प्रतिमान है स्त्री का
स्त्री शक्ति का।
फिर भी बहुधा...
पूजित प्रतिष्ठित होता है पुरुष
जड़ें सींची जा रही है पितृसत्ता की
प्राणों की साधना का श्रेय प्रेय
सहज ही पाकर यह वृक्ष अमेय
शक्ति की गति हो रही है लता सी
व्रतकथाओं में गुथी हैं ये व्यथा सी




 #festivity#love#longing#lifewhispers
व्रत उपवासों के इस देश में
पूजे जाते हैं प्रतिमान प्रकृति के
प्रकृति प्रतिमान है स्त्री का
स्त्री शक्ति का।
फिर भी बहुधा...
पूजित प्रतिष्ठित होता है पुरुष
जड़ें सींची जा रही है पितृसत्ता की
प्राणों की साधना का श्रेय प्रेय
सहज ही पाकर यह वृक्ष अमेय
शक्ति की गति हो रही है लता सी
व्रतकथाओं में गुथी हैं ये व्यथा सी




 #festivity#love#longing#lifewhispers