Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम मन में उठे हर सवाल का जवाब हो तुम, खुली आँखों

तुम

मन में उठे हर सवाल का जवाब हो तुम,
खुली आँखों से देखा एक ख्वाब हो तुम,
मेरी आँखों में बसा एक संसार हो तुम।।

पतझड़ में आई बहार हो तुम,
सावन कि पहली फुहार हो तुम।।

अचानक बना अनकहा रिश्ता हो तुम,
रूठे हुए को मनाने वाला फरिश्ता हो तुम,
सच्चा दोस्त कहलाने वाला रिश्ता हो तुम।।

मेरी भावी अभिलाषा हो तुम,
मेरे मौन की भाषा हो तुम,
सच्चे दोस्त की परिभाषा हो तुम।।

जो टूटे हुए को बांध दे,
गिरे हुए को मान दे,
उदासीन को मुस्कान दे,
तुम दोस्त हो वो जो घुमे हुए को पहचान दे।।
ऐसे मेरे सच्चे साथी हो तुम,
विपदा में तुमने ही मुझे संभाला है।
विवादों में से तुमने ही तो मुझे निकाला है।
तुम मल्हार हो मेरी कश्ती के।
मेरी डूबती कश्ती को तुमने ही मजधार से निकला है।।

मेरे दिल चरखे कि डोर हो तुम,
मन उपवन के वो मोर हो तुम,
जो मन का मनोरंजन करे,
वो मनमोहक शोर हो तुम।।

तुम दीये हो, प्रकाश हो, घना आकाश हो,
जो निराशा को आशा में बदल दे वो प्रकाश हो।।

अंत में क्या कहूँ शब्दों कि सीमा का तो पार है।
लेकिन तेरी महिमा तो सागर से भी अपार है।
दोस्त हो तुम मेरे तुम्ही से मेरा संसार है।
(मित्रता दिवस पर सभी मित्रों को समर्पित)
ब्रजमोहन dosti Nojoto Nojoto News Nojoto Hindi bonafideurbanchick Debjit Roy
तुम

मन में उठे हर सवाल का जवाब हो तुम,
खुली आँखों से देखा एक ख्वाब हो तुम,
मेरी आँखों में बसा एक संसार हो तुम।।

पतझड़ में आई बहार हो तुम,
सावन कि पहली फुहार हो तुम।।

अचानक बना अनकहा रिश्ता हो तुम,
रूठे हुए को मनाने वाला फरिश्ता हो तुम,
सच्चा दोस्त कहलाने वाला रिश्ता हो तुम।।

मेरी भावी अभिलाषा हो तुम,
मेरे मौन की भाषा हो तुम,
सच्चे दोस्त की परिभाषा हो तुम।।

जो टूटे हुए को बांध दे,
गिरे हुए को मान दे,
उदासीन को मुस्कान दे,
तुम दोस्त हो वो जो घुमे हुए को पहचान दे।।
ऐसे मेरे सच्चे साथी हो तुम,
विपदा में तुमने ही मुझे संभाला है।
विवादों में से तुमने ही तो मुझे निकाला है।
तुम मल्हार हो मेरी कश्ती के।
मेरी डूबती कश्ती को तुमने ही मजधार से निकला है।।

मेरे दिल चरखे कि डोर हो तुम,
मन उपवन के वो मोर हो तुम,
जो मन का मनोरंजन करे,
वो मनमोहक शोर हो तुम।।

तुम दीये हो, प्रकाश हो, घना आकाश हो,
जो निराशा को आशा में बदल दे वो प्रकाश हो।।

अंत में क्या कहूँ शब्दों कि सीमा का तो पार है।
लेकिन तेरी महिमा तो सागर से भी अपार है।
दोस्त हो तुम मेरे तुम्ही से मेरा संसार है।
(मित्रता दिवस पर सभी मित्रों को समर्पित)
ब्रजमोहन dosti Nojoto Nojoto News Nojoto Hindi bonafideurbanchick Debjit Roy