पता है़ दूध हमें जिन्दगी की बहुत बड़ी सीख देता है़ ... दूध को थोड़ी सी खटास देने की कोशिश उसे दही बना देती है़ औऱ दही दूध से ज्यादा कीमती है़ अगर दही को भी सताओ तो वो लस्सी औऱ माखन बन जाता है़ औऱ माखन दही से भी क़ीमती होती है़ माखन को औऱ सताने से वो घी बन जाता है़ और घी माखन से ज्यादा क़ीमती है़ जिंदगी में भी जब कोई हमें बेवजह परेशान कर रहा होता है़ वो अन्जाने में हमें हमारी असली क़ीमत बता रहे होते है़ ..मुश्किल हमें कमजोर करने नहीं मजबूत बनाने आती है़ . so keep smiling.. Geet #if u hv no time to do something good for others thn make urself too busy that u r hvng no free time to do something bad for others...