Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिनांक 23.06.2021 खबरों की ख़बर एक देश एक कर लागू

दिनांक 23.06.2021
खबरों की ख़बर

एक देश एक कर लागू है, अच्छी बात है ! 
जनहित में नियम राज्यों में अलग अलग क्यूं ? 
राजस्थान में शिक्षा शुल्क में85 प्रतिशत लागू ! 
फिर अन्य राज्यों में 100 प्रतिशत लागू क्यूं ? 
20 लाख करोड़ पैकेज में शिक्षा का अंश लेशमात्र भी 
न दिखा, क्यूं ? महामारी नियम निर्णय नियन्त्रण केंद्र के पास, 
फिर शिक्षा छूट में भेदभाव क्यूं ?? 
फरवरी 21 में कहा सर्वोच्च ने 
100 फीस देनी है ! मई 21 में कहा 85% फीस देनी है। 
सारे देश में महामारी है, फिर छूट सिर्फ राजस्थान में ही 
क्यूं जारी है ? 
एक समान संसाधन वितरण जनअपेक्षित है ! 
महामारी से कमोबेश सारा देश व्यथित है !! 
एक उंगली दुखी तो दवा पट्टी, दूजी पे जले पे नमक ? 
एक देश एक कर जैसी नीति की धूमिल होती चमक !! 
निजी स्कूलों की फीस में शामिल होती है मोटी कमाई! 
जरुरी है कि वो महामारी में कर लें छोटी कमाई !! 
मोटी कमाई जारी रखने का अर्थ है स्वार्थ सर्वोपरी है ! 
फिर निजी स्कूलों को आयकर छूट क्यूं जारी है ?? 
निजी अस्पतालों में भी लूट बड़ी और 
अंकुश डंडा छोटा है ! जनता के मन की बात जब तक 
नहीं सुनी जायेगी ! जनता को सत्ता के मन की बात 
ही सुनाई जायेगी !! 
हालातों में परिवर्तन की आशा नहीं की जा सकती !
हे राम, इत्ती सी बात समझ के ठेकेदारों को 
क्यूं समझ नहीं आ सकती ?

©Ashok Mangal #SchoolFees 
#Education 
#examcancelled 
#educationsystem
दिनांक 23.06.2021
खबरों की ख़बर

एक देश एक कर लागू है, अच्छी बात है ! 
जनहित में नियम राज्यों में अलग अलग क्यूं ? 
राजस्थान में शिक्षा शुल्क में85 प्रतिशत लागू ! 
फिर अन्य राज्यों में 100 प्रतिशत लागू क्यूं ? 
20 लाख करोड़ पैकेज में शिक्षा का अंश लेशमात्र भी 
न दिखा, क्यूं ? महामारी नियम निर्णय नियन्त्रण केंद्र के पास, 
फिर शिक्षा छूट में भेदभाव क्यूं ?? 
फरवरी 21 में कहा सर्वोच्च ने 
100 फीस देनी है ! मई 21 में कहा 85% फीस देनी है। 
सारे देश में महामारी है, फिर छूट सिर्फ राजस्थान में ही 
क्यूं जारी है ? 
एक समान संसाधन वितरण जनअपेक्षित है ! 
महामारी से कमोबेश सारा देश व्यथित है !! 
एक उंगली दुखी तो दवा पट्टी, दूजी पे जले पे नमक ? 
एक देश एक कर जैसी नीति की धूमिल होती चमक !! 
निजी स्कूलों की फीस में शामिल होती है मोटी कमाई! 
जरुरी है कि वो महामारी में कर लें छोटी कमाई !! 
मोटी कमाई जारी रखने का अर्थ है स्वार्थ सर्वोपरी है ! 
फिर निजी स्कूलों को आयकर छूट क्यूं जारी है ?? 
निजी अस्पतालों में भी लूट बड़ी और 
अंकुश डंडा छोटा है ! जनता के मन की बात जब तक 
नहीं सुनी जायेगी ! जनता को सत्ता के मन की बात 
ही सुनाई जायेगी !! 
हालातों में परिवर्तन की आशा नहीं की जा सकती !
हे राम, इत्ती सी बात समझ के ठेकेदारों को 
क्यूं समझ नहीं आ सकती ?

©Ashok Mangal #SchoolFees 
#Education 
#examcancelled 
#educationsystem
ashokmangal4769

Ashok Mangal

New Creator