Nojoto: Largest Storytelling Platform

आओ दीप जलायें मन में प्रेम का दीप जलाकर अंधकार को

आओ दीप जलायें मन में प्रेम का दीप जलाकर
अंधकार को भगाएँ।
स्नेह पुष्प वर्षण करके
सबके मन हर्षाएँ।।
पूजन कर लक्ष्मी गणेश
अपने भाग्य जगाएँ।
घनी अमावस रात्रि में
आओ दीप जलाएँ।।

✍️अवधेश कनौजिया© #आओ_दीप_जलाएँ

मन में प्रेम का दीप जलाकर
अंधकार को भगाएँ।
स्नेह पुष्प वर्षण करके
सबके मन हर्षाएँ।।
पूजन कर लक्ष्मी गणेश
अपने भाग्य जगाएँ।
आओ दीप जलायें मन में प्रेम का दीप जलाकर
अंधकार को भगाएँ।
स्नेह पुष्प वर्षण करके
सबके मन हर्षाएँ।।
पूजन कर लक्ष्मी गणेश
अपने भाग्य जगाएँ।
घनी अमावस रात्रि में
आओ दीप जलाएँ।।

✍️अवधेश कनौजिया© #आओ_दीप_जलाएँ

मन में प्रेम का दीप जलाकर
अंधकार को भगाएँ।
स्नेह पुष्प वर्षण करके
सबके मन हर्षाएँ।।
पूजन कर लक्ष्मी गणेश
अपने भाग्य जगाएँ।