Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाहत मैंने कभी तुमसे ऐसी कोई बात नहीं कि या ऐसा को

चाहत मैंने कभी तुमसे ऐसी कोई बात नहीं कि या ऐसा कोई वादा नहीं किया जो पूरे न किये जा सके| मैंने कभी तुमसे चांद,सितारे तोड़ लाने की बात नहीं की है|मैं तुमसे झूठ भी नहीं कहूंगा की एक चांद आसमान पर है और एक चांद मेरे पास|नहीं हो तुम चांद जितनी खूबसूरत,नहीं हो फूलों जितनी कोमल,मैं ये भी नहीं कहूंगा कि तुम्हारी आंखें सागर से भी ज्यादा गहरी हैं|ये भी सच है कि दुनिया में तुम से कहीं ज्यादा खूबसूरत लड़कियां हैं|मैं इन सारी खूबसूरती के साथ तुम्हारी तुलना नहीं कर सकता| 
मगर न जाने क्यों इस दुनिया की तमाम खूबसूरती और दुनिया की सारी खूबसूरत लड़कियां मिलकर भी मुझे अपनी खूबसूरती की तरफ खींच नहीं पाती|जिस तरह तुम्हारी सादगी मुझे तुम्हारी ओर खींचती है| 
मैं दुनिया की तमाम खूबसूरती में भी इस दुनिया को और खुद को उस तरह भुला ही नहीं पाता जिस तरह तुम्हारी सादगी को देखकर मैं इस दुनिया को और खुद को भी भूल जाता हूं|चाहत तुम मुझे एक झूठी उम्मीद भी दिला दो तो मै जिंदगी भर तुम्हारा इंतजार कर सकता हूं,और मैं करूंगा|

©Chanchal Chaturvedi मेरी लिखी कहानी "सॄजन की चाहत"के कुछ अंश 

#Chanchal_mann #story #sweetstory #Emotions #fellings #Feel

मेरी लिखी कहानी "सॄजन की चाहत"के कुछ अंश #Chanchal_mann #story #sweetstory #Emotions #fellings #Feel

37,984 Views