इस दुनिया में सबसे प्यारा रिश्ता है दोस्ती, ग़र दोस्त अच्छे मिल गये तो ज़िन्दगी जन्नत है। 🍁 अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है, चाँदनी के बिना चाँद कहाँ पूरा होता है, 🍁 दोस्तों को भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं, क्योंकि हर एक फ्रेंड जरूरी होता है । सहभागिता सबके लिए खुली है ✍🏻 आपके अल्फ़ाज़ शब्दों की मर्यादा का ध्यान अवश्य रखे ✍🏻 सभी प्रतिभागी अपनी अभिव्यक्ति के लिए पूर्ण स्वतंत्र हैं 💗 पंक्तियों की बाध्यता नहीं है. 1. फॉन्ट छोटा रखें और बॉक्स में लिखें