Nojoto: Largest Storytelling Platform

Nature Quotes किये हुए सब कर्मों के, हिसाब चुकान

Nature Quotes 

किये हुए सब कर्मों के, हिसाब चुकाने होंगे
बोझ अपने गुनाहों के, खुद को उठाने होंगे

किया जो भी भला बुरा, सामने वो आएगा
सजा खाने से भला, कौन यहां बच पाएगा

अपने किये पर अफसोस, करना है बेकार
सहना ही होगा जो, चढ़ाया है खुद पर भार

बची हुई जिंदगी में, मत करना कोई गलती
हर गुनाह को देखना, गरम सलाख जलती

तमाम उम्र दर्द देंगे, इनसे लगने वाले घाव
उपाय सिर्फ यही, कर इनसे अपना बचाव

गुनाह करने का, हर ख्याल मन से निकाल
अपनाकर नेकनीयत, कर खुद की संभाल

खुदा से खुशियों की, मिलेगी तुझे सौगातें
मजे से कटेंगे दिन तेरे, खुशनुमा होंगी रातें

©Instagram id @kavi_neetesh
  *गुनाहों से सावधान*
#NatureQuotes

*गुनाहों से सावधान* #NatureQuotes #जानकारी

108 Views