कुछ इस क़दर ख़ामोश हो चुकी है दिल की महफ़िल की अब दिल में कोई ख़याल ही नहीं आता, जो लिख दिया जाए । शायद,ये दिल भी अब यही चाहता है कि, इसी ख़ामोशी के साथ, ख़ामोश रह कर ही, कुछ और वक़्त गुज़ार दिया जाए । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #Khamoshi #Waqt #nojotohindi #Quotes #24March #WalkingInWoods