दिलों के रिश्ते ही होते हैं, जो हमने असल में कमाये होते हैं, बिना किसी भी गरज के, ये दिल पर पूरी तरह से छाये होते हैं। एक के आँसुओं की नमी, दूसरे की आँखो में दिख जाती है, एक की उदासी, मीलों दूर, दूसरे के मन को बेचैन कर जाती है। एक दूसरे का होंसला बन, हमेशा एक दूसरे के लिए खड़े होते हैं, सम्भालने एक दूजे को, जब भी वो सहमे, निराश या डरे होते हैं। दिलों के रिश्ते ही होते हैं, जो हमने असल में कमाये होते हैं, बिना किसी भी गरज के, ये दिल पर पूरी तरह से छाये होते हैं। ©Ruchika #welove #दिल_के_रिश्तें