मत पूछ कितनी कुर्बानी दी हमने तेरे प्यार में,, कभी आँसू तो कभी दिल निकाल दिया तेरे प्यार में ।।। तेरे प्यार में तेरी ख़ुशी के लिए तुझे ही सौप दिया तेरे प्यार को ।।। अपना दिल छोड़ के आ गए अनजाने राह में।। और तन्हा कटेगी नही ए ज़िंदगी इसीलिये याद तेरी ले आये साथ में।। सफ़र अनजान रास्ता की खबर #pyar#sacrifice#dearlove#pain#lonlinesss#Nojoto#hindi#like#follow