कितना अनमोल होता है, वो प्यार का पहला खत जो लिखता है हर कोई, किसी ख़ास के लिए कभी किसी वक़्त वो मधुर क्षण, जब दिल किसी पर यकायक आया था ना भूल पाए थे उसे, उसका नशा दिल पर इस कदर छाया था कैसे कहें उसे दिल की बात, ये समझ ना आया था फ़िर उठा कर कलम, वो पहला खत उसके लिए लिख डाला था ♥️ Challenge-989 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।