एक दफनाया हुआ सच, एक राज़ को दिल में छुपाये हुए... हमराज़ को ढूंढता हुआ एक सफर में निकल पड़ा हूँ । क्या सच है, क्या माया है, या फिर किसी नशे मैं धुत्त होकर, मालूम नहीं मैं किस राह में निकल पड़ा हूँ । "कुछ कड़वी बाते हज़ोरों मीठी बातों से बेहतर होती है" ऐसे ही कुछ रंजिशों के बोझ को कंधे पे उठाए हुऐ निकल पड़ा हूँ । #dark #deep #secret #ranjish #dream #yqbaba #yourquote #writeups