Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक दफनाया हुआ सच, एक राज़ को दिल में छुपाये हुए...

एक दफनाया हुआ सच,
एक राज़ को दिल में छुपाये हुए...
हमराज़ को ढूंढता हुआ 
एक सफर में निकल पड़ा हूँ ।

क्या सच है, क्या माया है,
या फिर किसी नशे मैं धुत्त होकर,
मालूम नहीं मैं किस राह में निकल पड़ा हूँ ।

"कुछ कड़वी बाते हज़ोरों मीठी बातों से बेहतर होती है"
ऐसे ही कुछ रंजिशों के बोझ को
कंधे पे उठाए हुऐ निकल पड़ा हूँ ।


 #dark #deep #secret #ranjish #dream #yqbaba #yourquote #writeups
एक दफनाया हुआ सच,
एक राज़ को दिल में छुपाये हुए...
हमराज़ को ढूंढता हुआ 
एक सफर में निकल पड़ा हूँ ।

क्या सच है, क्या माया है,
या फिर किसी नशे मैं धुत्त होकर,
मालूम नहीं मैं किस राह में निकल पड़ा हूँ ।

"कुछ कड़वी बाते हज़ोरों मीठी बातों से बेहतर होती है"
ऐसे ही कुछ रंजिशों के बोझ को
कंधे पे उठाए हुऐ निकल पड़ा हूँ ।


 #dark #deep #secret #ranjish #dream #yqbaba #yourquote #writeups
sonudixit3658

Sonu Dixit

New Creator