Nojoto: Largest Storytelling Platform

गाइये गणपति जगवंदन। शंकर सुवन भवानी के नंदन॥ कच्च

गाइये गणपति जगवंदन।
शंकर सुवन भवानी के नंदन॥

कच्ची सड़क 
मैं कच्ची सड़क का राहगीर 
नहीं कोई बड़ा अमीर 
 ना हीं कोई पहुँचा फकीर 
है छोटी सी जागीर 
पाया जो लिखा तकदीर 
  लेकिन हमने बचा रक्खा है जमीर  

कच्ची सड़क पर नहीं पत्थर चुभने का भय 
नंगी पाँव चल कर भी रास्ता कर सकें तय #कच्ची सड़क
गाइये गणपति जगवंदन।
शंकर सुवन भवानी के नंदन॥

कच्ची सड़क 
मैं कच्ची सड़क का राहगीर 
नहीं कोई बड़ा अमीर 
 ना हीं कोई पहुँचा फकीर 
है छोटी सी जागीर 
पाया जो लिखा तकदीर 
  लेकिन हमने बचा रक्खा है जमीर  

कच्ची सड़क पर नहीं पत्थर चुभने का भय 
नंगी पाँव चल कर भी रास्ता कर सकें तय #कच्ची सड़क