दोस्तों अगर मैं गौतम अडानी होता ,तो अपनी इस अमीर सम्पति को सबसे पहले देश के कुछ गरीब लोगों और उनके विकास उत्थान के विषय में सोचता।और लोगों को सस्ते स्कूल व उनमें न ई शिक्षा नीति के वो सभी मापदंड उनका पाठ्यक्रम बढिया उपलब्ध कराता ।देश में भुखमरी और बेरोज़गारी के विषय में भी कार्य करता साथ ही महिलाओं के उत्थान का प्रयास करता जब गौतम अडानी होता। हमारे देश के अरबपति में गौतम अडानी का नाम ऐसे ही नहीं जाना जाता ।उनके जीवन परिचय गौतम अडानी (जन्म 24 जून 1962) एक भारतीय अरबपति टाइकून हैं1वह भारत में बंदरगाह विकास और संचालन अहमदाबाद स्थित बहुराष्ट्रीय समूह अडानी समूह के अध्यक्ष व संस्थापक हैं । अदानी फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं , जिसका नेतृत्व उनकी पत्नी प्रीति अडानी करती हैं। 18 सितंबर 2022 तक, 152.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल संपत्ति है, वह ब्लूमबर्ग और फोर्ब्स के रीयलटाइम अरबपति सूचकांक के अनुसार क्रमशः भारत, एशिया और दुनिया के दूसरे या तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं । वह सूची में क्रमशः एलोन मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट से पीछे चल रहे। ©Vimlesh Gautam #गौतम अडानी