खेलकर गैरों के दिलो से, जो तुम चुटकी बजा रहे हो... निकालकर मतलब अपना औरों से, जो तुम इतना मुस्करा रहे हो... बनाकर अंधकारमय जीवन अपना, सच बताना तुम किधर जा रहे हो... खुदा लेगा हर अपराध का जवाब तुमसे, दिखा लो दुनिआ को जितनी भी होशियारी दिखा रहे हो.... ©Prem kumar gautam #feellove #One_sided_love #Multiple प्रदीप भारद्वाज "हुड़दंगी"