Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक पल ऐसा आएगा, ये कायनात धरती और अशंमा को मिलाए

एक पल ऐसा आएगा, ये कायनात धरती और अशंमा  
को मिलाएगा, सुर्ख़ गुलाबी होंगे ये बादल और 
अशंमा भी अपना अश्क बरसायेगा,
कयामत की होगी वो रात, दरिया को सागर से मिलना रास ना आएगा, रो पड़ेंगे नदियों के दोनो किनारे,मिलने को उनका भी दिल तड़प जाएगा,
खुदा को सुननी होगी फिर मेरी फरियाद, मेरे लिए 
खुदा धरती और  जन्नत तक फूलों का रास्ता बनाएगा,
एक पल ऐसा आएगा मै आऊंगी तुमसे मिलने जन्नत मे और हमारा मिलन हो जाएगा।। #Bestmoment #QandA #कयामत #जन्नत #whenwemeet
एक पल ऐसा आएगा, ये कायनात धरती और अशंमा  
को मिलाएगा, सुर्ख़ गुलाबी होंगे ये बादल और 
अशंमा भी अपना अश्क बरसायेगा,
कयामत की होगी वो रात, दरिया को सागर से मिलना रास ना आएगा, रो पड़ेंगे नदियों के दोनो किनारे,मिलने को उनका भी दिल तड़प जाएगा,
खुदा को सुननी होगी फिर मेरी फरियाद, मेरे लिए 
खुदा धरती और  जन्नत तक फूलों का रास्ता बनाएगा,
एक पल ऐसा आएगा मै आऊंगी तुमसे मिलने जन्नत मे और हमारा मिलन हो जाएगा।। #Bestmoment #QandA #कयामत #जन्नत #whenwemeet
somasharma4693

Soma Sharma

New Creator