Nojoto: Largest Storytelling Platform

White नजर पे नज़र है बड़ा अजीब ये मंजर है बंजर है

White नजर पे नज़र है बड़ा अजीब ये मंजर है
बंजर है जमीन मोहब्बत की आगे समंदर है

हालात अच्छे हों तो साथ देता है सारा ज़माना
यहां बुरे वक्त में हाथ मैं सब के देखो खंजर है

बेवजह की बेकरारी बेवजह की बेबसी 
खुद की खुशी की क्यू करती है खुदकुशी

ये जिंदगी महसूस होती है जेल जैसी मुझे
मैं कैदी कैद जैसे जेल के अंदर है

तेरो मोहब्बत का मुझ पर इतना असर है
ना जिंदगी से शिकवा ना ज़माने की खबर है

तुमसे जुदा हो कर 𝐀𝐁𝐇𝐈_𝐀𝐋𝐎𝐍𝐄 ♥️ टूटा अंदर है
जैसे जिंदगी मैं मेरे आया कोई बवंडर है

तेरा साथ हो तो खुशगवार मेरी जिंदगी
तेरे साथ हो तो  𝐀𝐁𝐇𝐈_𝐀𝐋𝐎𝐍𝐄 ♥️ सिकंदर है

#𝐀𝐁𝐇𝐈_𝐀𝐋𝐎𝐍𝐄  ♥️❣️💫

MAYUR MATIYA  ♥️♥️

©INDIAN #Sad_Status  sad shayri
White नजर पे नज़र है बड़ा अजीब ये मंजर है
बंजर है जमीन मोहब्बत की आगे समंदर है

हालात अच्छे हों तो साथ देता है सारा ज़माना
यहां बुरे वक्त में हाथ मैं सब के देखो खंजर है

बेवजह की बेकरारी बेवजह की बेबसी 
खुद की खुशी की क्यू करती है खुदकुशी

ये जिंदगी महसूस होती है जेल जैसी मुझे
मैं कैदी कैद जैसे जेल के अंदर है

तेरो मोहब्बत का मुझ पर इतना असर है
ना जिंदगी से शिकवा ना ज़माने की खबर है

तुमसे जुदा हो कर 𝐀𝐁𝐇𝐈_𝐀𝐋𝐎𝐍𝐄 ♥️ टूटा अंदर है
जैसे जिंदगी मैं मेरे आया कोई बवंडर है

तेरा साथ हो तो खुशगवार मेरी जिंदगी
तेरे साथ हो तो  𝐀𝐁𝐇𝐈_𝐀𝐋𝐎𝐍𝐄 ♥️ सिकंदर है

#𝐀𝐁𝐇𝐈_𝐀𝐋𝐎𝐍𝐄  ♥️❣️💫

MAYUR MATIYA  ♥️♥️

©INDIAN #Sad_Status  sad shayri
namadeho2017

INDIAN

New Creator